Important Posts

यूपी में महिला दरोगा के लिए आरक्षित सीटों पर योग्य आवेदक न मिलने सहित आज की प्रमुख सुर्खियां

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग को दरोगा पद के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं. अमर उजाला की खबर की मानें तो पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने उप-निरीक्षक (दरोगा) सीधी भर्ती-2016 परीक्षा के नतीजे
घोषित कर दिए हैं. इसके मुताबिक कुल 3,307 आरक्षित पदों के लिए आवेदन जारी किया गया था. हालांकि, बोर्ड को केवल 2,485 योग्य उम्मीदवार ही मिल पाए. बताया जाता है कि इन पदों के लिए छह लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. वहीं, महिला वर्ग में कुल 600 पदों में से आधी सीटों पर ही योग्य उम्मीदवार मिलने की खबर है. इनमें से 300 सीटें आरक्षित थीं. लेकिन, इन 300 में से केवल पिछड़ा वर्ग की पांच महिलाएं ही बोर्ड को चयन योग्य मिलीं.

UPTET news