UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.
Important Posts
यूपी के शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी देखनी हो तो बस्ती आईये यहाँ शिक्षक ही रखते हैं किराये पर शिक्षक
यूपी के शिक्षा विभाग में अंधेरगर्दी देखनी हो तो बस्ती आईये यहाँ शिक्षक ही रखते हैं किराये पर शिक्षक
शिक्षक ही रखते हैं किराये पर शिक्षक
यूपी के शिक्षा विभाग मे अंधेरगर्दी की बेइंतहा देखनी हो तो बस्ती आईये,
यहां पर सरकारी स्कूलो के निकम्मे शिक्षक अपनी नौकरी एक से दो हजार में बेच रहे हैं,
सरकारी प्राईमरी स्कूल के टीचरो को 50 से 60 हजार सैलरी दे रही और ये
अध्यापक खुद शिक्षण कार्य करने के बजाये दो हजार रुपये पर बेरोजगारो को
अपनी नौकरी बेच दे रहे, जबकि वे खुद स्कूल जाने के बजाये मौज काटते हैं..
योगी सरकार में बच्चो के भविष्य को लेकर कितना भी सुधारने का प्रयास करें पर देश के नौनिहालो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है,
जिम्मेदार आंखे बंद कर सब कुछ देख रहे और सीएम योगी उत्तर प्रदेश विकास की ओर अग्रसर होने का ढिंढोरा पीट रहे,
इसलिये तो हम कह रहे अंधेर नगरी है और चौपट राजा…
देखिये बस्ती से हमारे संवाददाता की स्पेशल रिपोर्ट..
बस्ती जनपद में किराए पर अध्यापक भी मिल रहे
अब तक आपने किराए पर घर, किराए पर गाड़ी आदि चीजे सुनी होंगी लेकिन बस्ती जनपद में किराए पर अध्यापक भी मिल रहे
बस शर्त यह है कि आप सरकारी अध्यापक हो, तो आप अपनी जगह किसी बेरोजगार
युवक को 1500 से 2000 मे अपनी जगह बच्चो को पढाने के लिये रख सकते हैं, और
आप मजे से अपने आराम फरमाये या मौज मस्ती में व्यस्त रहे, नौकरी पर कोई
समस्या नही आने वाली क्यो कि जिम्मेदार अधिकारियो का मूंह भी रिस्वत से बंद
हो जाता है,
जी हां, यह मामला बस्ती जिले के बहादुरपुर ब्लॉक का हैं जहां पूर्व
माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने जगह पर दो हजार रुपये में किराए
पर अध्यापक रखकर मौज कर रहे हैं.
School of Basti
दरअसल हमारी पड़ताल में शिक्षा माफियाओं का यह रैकेट खुलकर सामने आया है,
सुकरौली पूर्व माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल संदीप पांडे एक युवती को किराए पर पढ़ाने के लिये रखा है,
देश के भविष्य को बनाने का जिम्मा कैसे हाथो में है
ऐसे मे आप खुद समझ सकते हैं कि देश के भविष्य को बनाने का जिम्मा कैसे हाथो में है,
यह स्कूल आज खुद अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, स्कूल पुरी तरह से जीर्ण शीर्ण हालत मे है,
बच्चो के बैठने के लिये बने कमरे गंदगी से पटे है और बेंच को दीमक चट कर चुके हैं,
दीवारें किस बरसात मे जमींदोज हो जाये अंदाजा नही लगाया जा सकता,
इन सबके बावजूद जिनके जिम्मे स्कूल को चलाने की जिम्मेदारी है वे खुद
स्कूल कभी नही आते, और अपनी जगह स्कूल की देखरेख व शिक्षण कार्य के लिये एक
लेडी को फर्जी तरीके से पैरा टीचर बना दिया है,
यह स्कूल प्रीसिंपल के लापरवाही की वजह से बर्बाद हो चुका है..
सुकरौली गांव मे बने इस स्कूल मे पढकर 25 से अधिक जवान सेना मे भर्ती
हो चुके हैं और अब यह स्कूल प्रीसिंपल के लापरवाही की वजह से बर्बाद हो
चुका है..
वहीं बीएसए अरुण कुमार से हब इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है और दोषी प्रधानाचार्य को नोटिस भेज दिया गया है,
जवाब आने के बाद उन्हें सस्पैंड किया जायेगा, जब कि ब्लाक के खंड
शिक्षा अधिकारी से भी पत्र भेजकर पूछा जायेगा कि आखिर यह रैकेट कैसे चल
रहा, स्कूलो की नियमित जांच हो रही है या नहीं.