Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPSC: बदले पैटर्न पर आए सवालों से परेशान दिखे अभ्यर्थी, सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और रीजनिंग से आए सवालों ने किया परेशान

लखनऊ : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2019 में आए कठिन सवालों से अभ्यर्थियों का पसीना छूट गया। अभ्यर्थियों के अनुसार इस बार अनछुए विषयों से भी कई सवाल पूछे गए। हालांकि सामान्य ज्ञान से पूछे गए सवालों ने राहत भी दी।

रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी करन ने बताया कि सामान्य अध्ययन में समसामयिक विषय से सवालों को घुमाकर पूछा गया था। बीते वर्षो की तुलना में इस बार आसान प्रश्न आए। रीजनिंग के पैटर्न में बदलाव किया गया था। हंिदूी को कुछ अधिक ही कठिन ढंग से प्रस्तुत किया गया था, जिसके चलते अंग्रेजी की मदद लेनी पड़ी। प्रारंभिक परीक्षा दो पोलियों में आयोजित की गई। पहली पाली 9:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन और वहीं दूसरी पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक सीसैट की परीक्षा हुई। पहली पाली की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए, जिसमें से करीब 30 प्रश्न समसामयिक विषयों से रहे। इसमें पब्लिक सेक्टर के बैंक, एक्ट में संशोधन व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दे संबंधी प्रश्न ज्यादा पूछे गए थे। परीक्षार्थियों का कहना था कि समसामयिक विषयों का नियमित अध्ययन करने वाले को ही सवाल आसान लगेगें। राजनीति और अर्थशास्त्र दोनों से 20 सवाल आए थे।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

Post a Comment

0 Comments

Random Posts