लखनऊ: शासन ने 48 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए। तीन मंडलों में नए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक (एडी बेसिक) और सात जिलों में नए बीएसए तैनात किए गए हैं। वहीं कई बीएसए व डीआइओएस को हटाकर अन्य पदों पर भेजा गया है।
डायट वाराणसी के उप प्राचार्य उमेश शुक्ला को एडी बेसिक लखनऊ मंडल, बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध कालीचरण भारती को एडी बेसिक कानपुर मंडल व प्रवीण कुमार उपाध्याय को एडी बेसिक वाराणसी मंडल के पद पर तैनाती दी गई है। एडी बेसिक कानपुर मंडल फतेह बहादुर सिंह को उप प्राचार्य डायट मीरजापुर, एडी बेसिक वाराणसी मंडल मुनेश कुमार को उप प्राचार्य डायट एटा, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध ह्दय राम आजाद को सहायक शिक्षा निदेशक (सेवा-2) बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, कौशांबी के डीआइओएस सत्येंद्र कुमार सिंह को सहायक शिक्षा निदेशक (प्राइमरी) बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ में उप शिक्षा निदेशक हरवंश सिंह को उप शिक्षा निदेशक (अर्थ) बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है। जिन अफसरों को एक से दूसरे जिले में डायट प्राचार्य बनाया गया है उनमें शशि देवी शर्मा को मुरादाबाद से बरेली, डॉ.मुकेश को मथुरा से आगरा, शफीक मुहम्मद को बिजनौर से पीलीभीत भेजा गया है। लखनऊ के कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन में रीडर राकेश कुमार को एससीईआरटी लखनऊ में उप शिक्षा निदेशक और इस पद पर तैनात राजेंद्र प्रसाद को प्राचार्य डायट रायबरेली बनाया गया है। महोबा के डीआइओएस सुरेश प्रताप सिंह को डायट कानपुर देहात में उप प्राचार्य बनाया गया है।
शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं-1) महेंद्र सिंह यादव को प्राचार्य डायट मथुरा, डीआइओएस बरेली अचल कुमार मिश्र को उप प्राचार्य डायट शाहजहांपुर, उप प्राचार्य डायट मऊ रामचंद्र यादव को रीडर कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन वाराणसी, डीआइओएस अमेठी नंद लाल गुप्ता को उप प्राचार्य डायट कौशांबी, डीआइओएस चित्रकूट बलिराज राम को उप प्राचार्य डायट प्रयागराज, उप प्राचार्य डायट बिमलेश विजयश्री को इसी पद पर फीरोजाबाद, प्राचार्य डायट गोरखपुर रेखा श्रीवास्तव को इसी पद पर कानपुर नगर और प्राचार्य कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन प्रयागराज शील वर्मा को प्रोफेसर आइएएसई प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। डीआइओएस प्रतापगढ़ श्याम प्रकाश यादव को उप प्राचार्य डायट इटावा, उप प्राचार्य डायट हमीरपुर रवींद्र सिंह को इसी पद पर महाराजगंज, उप प्राचार्य डायट गोंडा विनय मोहन वन, बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध महेश कुमार गुप्ता और वरिष्ठ प्रवक्ता डायट ललितपुर महराज स्वामी को वरिष्ठ प्रोफेसर राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज, बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबद्ध नंद लाल यादव को उप प्राचार्य डायट जौनपुर, डायट फरुखाबाद में वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश चंद्र वर्मा को इसी पद पर पीलीभीत भेजा गया है।
देवरिया के सह जिला विद्यालय निरीक्षक राम हुजूर को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सीतापुर बनाया गया है। डायट फीरोजाबाद के वरिष्ठ प्रवक्ता ओमकार सिंह को आगरा, डायट वाराणसी के वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी यादव को बलिया, डायट सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष कुमार देव पांडेय को सुलतानपुर, प्रयागराज के सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय को उन्नाव, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय में विशेषज्ञ पद पर तैनात अखंड प्रताप सिंह को कानपुर देहात, डायट गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह को हापुड़, डायट चित्रकूट के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार तिवारी को बिजनौर का बीएसए बनाया गया है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
डायट वाराणसी के उप प्राचार्य उमेश शुक्ला को एडी बेसिक लखनऊ मंडल, बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध कालीचरण भारती को एडी बेसिक कानपुर मंडल व प्रवीण कुमार उपाध्याय को एडी बेसिक वाराणसी मंडल के पद पर तैनाती दी गई है। एडी बेसिक कानपुर मंडल फतेह बहादुर सिंह को उप प्राचार्य डायट मीरजापुर, एडी बेसिक वाराणसी मंडल मुनेश कुमार को उप प्राचार्य डायट एटा, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध ह्दय राम आजाद को सहायक शिक्षा निदेशक (सेवा-2) बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, कौशांबी के डीआइओएस सत्येंद्र कुमार सिंह को सहायक शिक्षा निदेशक (प्राइमरी) बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ में उप शिक्षा निदेशक हरवंश सिंह को उप शिक्षा निदेशक (अर्थ) बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है। जिन अफसरों को एक से दूसरे जिले में डायट प्राचार्य बनाया गया है उनमें शशि देवी शर्मा को मुरादाबाद से बरेली, डॉ.मुकेश को मथुरा से आगरा, शफीक मुहम्मद को बिजनौर से पीलीभीत भेजा गया है। लखनऊ के कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन में रीडर राकेश कुमार को एससीईआरटी लखनऊ में उप शिक्षा निदेशक और इस पद पर तैनात राजेंद्र प्रसाद को प्राचार्य डायट रायबरेली बनाया गया है। महोबा के डीआइओएस सुरेश प्रताप सिंह को डायट कानपुर देहात में उप प्राचार्य बनाया गया है।
शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं-1) महेंद्र सिंह यादव को प्राचार्य डायट मथुरा, डीआइओएस बरेली अचल कुमार मिश्र को उप प्राचार्य डायट शाहजहांपुर, उप प्राचार्य डायट मऊ रामचंद्र यादव को रीडर कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन वाराणसी, डीआइओएस अमेठी नंद लाल गुप्ता को उप प्राचार्य डायट कौशांबी, डीआइओएस चित्रकूट बलिराज राम को उप प्राचार्य डायट प्रयागराज, उप प्राचार्य डायट बिमलेश विजयश्री को इसी पद पर फीरोजाबाद, प्राचार्य डायट गोरखपुर रेखा श्रीवास्तव को इसी पद पर कानपुर नगर और प्राचार्य कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन प्रयागराज शील वर्मा को प्रोफेसर आइएएसई प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। डीआइओएस प्रतापगढ़ श्याम प्रकाश यादव को उप प्राचार्य डायट इटावा, उप प्राचार्य डायट हमीरपुर रवींद्र सिंह को इसी पद पर महाराजगंज, उप प्राचार्य डायट गोंडा विनय मोहन वन, बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध महेश कुमार गुप्ता और वरिष्ठ प्रवक्ता डायट ललितपुर महराज स्वामी को वरिष्ठ प्रोफेसर राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज, बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबद्ध नंद लाल यादव को उप प्राचार्य डायट जौनपुर, डायट फरुखाबाद में वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश चंद्र वर्मा को इसी पद पर पीलीभीत भेजा गया है।
देवरिया के सह जिला विद्यालय निरीक्षक राम हुजूर को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सीतापुर बनाया गया है। डायट फीरोजाबाद के वरिष्ठ प्रवक्ता ओमकार सिंह को आगरा, डायट वाराणसी के वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी यादव को बलिया, डायट सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष कुमार देव पांडेय को सुलतानपुर, प्रयागराज के सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय को उन्नाव, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय में विशेषज्ञ पद पर तैनात अखंड प्रताप सिंह को कानपुर देहात, डायट गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह को हापुड़, डायट चित्रकूट के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार तिवारी को बिजनौर का बीएसए बनाया गया है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/