Important Posts

68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा में फेल और शिक्षक बनने में पास जल्द होंगे बाहर

परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल होकर भी शिक्षक बनने में सफल रहने वालों को जल्द ही बाहर करने की कार्यवाही शुरू होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने उन्हें अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया है, क्योंकि अधिकांश पुनमरूल्यांकन में भी उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद उन्हें नोटिस व अन्य कार्यवाही को आगे बढ़ाएगा। 51 अभ्यर्थी सफल घोषित जो कॉपी पर अनुत्तीर्ण थे पर रिजल्ट में उन्हें उत्तीर्ण करार दे दिया था। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को निर्देश दिया कि लिखित परीक्षा व पुनमरूल्यांकन में अनुत्तीर्ण रहने वालों का विस्तृत परिणाम जारी किया जाए, ताकि उन्हें बाहर किया जाए। इसका अनुपालन करते हुए परीक्षा नियामक कार्यालय ने सूची बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय व शासन को भेज दी है।

UPTET news