Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ प्रकरण : 06 अगस्त सुनवाई विशेष

69000 : 06 अगस्त सुनवाई विशेष
1) चंद्रा जी को बीएड ने इंगेज किया वो हर बार आये अपनी बात कही। कल आर्ग्यूमेंट्स कंकलुड कर दिए।

.
.
2) माथुर को बीएड ने इंगेज किया वो भी आज आजायेंगे।
.
.
3) बीटीसी की ओर से अनिल तिवारी अपनी बात रख रहे थे। कल के चंद्रा जी के सब्मिशन कंकलुड तभी हो पाए जब संयुक्त रूप से सुनवाई की गुहार लगाई गई।
.
.
4) आज अनिल तिवारी जी और माथुर जी हो सकता है कंकलुड कर दें।
.
.

5) यदि आज AG आजाते हैं तो उनको पहले अवसर मिलेगा पर समस्या यह है कि सरकारी पक्ष जितने अच्छे से चंद्रा जी ने रखा था उतने अच्छे से AG रख पाएंगे इस पर संशय है।
.
.
6) क्योंकि चंद्रा जी को तो लीगल टीम ने मिलकर ग्राउंड्स उपलब्ध करा दिए थे पर AG के समक्ष ऐसा नहीं हो पाया है।
.
.
7) बेहतर होगा कि कालिया जी के रिटेन सब्मिशन में तेज प्रकाश पाठक की बात लिखवाकर एक बार CSC के थ्रू AG तक पहुंचा दी जाए।

UPTET news