Important Posts

Advertisement

सेल्फी व प्रेरणा एप्प द्वारा उपस्थिति का विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वे.एसो.उ.प्र.करेगा विरोध

ज्ञात हो कि शिक्षकों को विद्यालय मे सेल्फी से प्रेरणा एप्प पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए शासन पूरी तैयारी मे है , जो कि पूर्णतया अव्यवहारिक है|
इस प्रक्रिया का पूर्व मे भी प्रदेश स्तर से विरोध दर्ज कराया जा चुका है| आगामी २० अगस्त को दिन मे २ बजे समस्त जिला मुख्यालयों से जिलाधिकारी  के माध्यम से मा.मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा जिसमे अधिक से अधिक संख्या मे पहुँच कर अपना विरोध दर्ज करायें| साथ ही *विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वे.एसो. महराजगंज अन्य संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों से भी इस विरोध मे बढ- चढ कर प्रतिभाग करने की अपील करता है|*🙏
                 निवेदक-
  *विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वे.एसो.महराजगंज*

UPTET news