Advertisement

हिन्दुस्तान की खबर का असर: UPSESSB ने दिए, आयोग के नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट से सतर्क रहने के निर्देश

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर आयोग के नाम पर बनी फर्जी वेबसाइट से सतर्क रहने की हिदायत दी है।
आपके अपने प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान' ने आयोग की फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी  नियुक्ति पत्रों के सहारे शिक्षक भर्ती का खुलासा किया था।  19 अगस्त के अंक में 'सहायता प्राप्त स्कूलों की शिक्षक भर्ती में फर्जीवाजड़ा' शीर्षक के साथ इस प्रकरण को प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद हरकत में आए आयोग ने मंगलवार को निर्देश जारी किए हैं।

आयोग के उपसचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org है। इसके मिलते जुलते नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर समानान्तर रूप से असत्य सूचनाओं व सामग्री का प्रकाशन कर फर्जीवाड़े करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस वेबसाइट के अतिरिक्त अन्य किसी भी वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री का संज्ञान न लेने और चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाते समय यूआरएल भलीभांति जांच लेने के निर्देश दिए गए हैं।

UPTET news