Important Posts

Advertisement

जिले के 650 शिक्षामित्रों के खातों से नहीं हो रही ईपीएफ की कटौती

हापुड़। जिले के परिषदीय स्कूलों में तैनात 650 शिक्षकों के वेतन से भविष्य निधि कटौती नहीं की जा रही है। जिसके चलते उन्हें ईपीएफ का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर शिक्षामित्रों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर, कार्रवाई की मांग उठाई है।

कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके खातों से ईपीएफ की कटौती की जाती है, जिससे कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रहता है, लेकिन हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सालों से स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षामित्रों के खातों से ईपीएफ की कटौती नहीं की जा रही है। बताया कि कानपुर में इस मामले में शिक्षामित्रों ने जब आवाज उठाई तो अफसरों की लापरवाही खुलकर सामने आई। जिसके बाद वहां के बीएसए के खाते भी सीज कर दिए गए।
इसी क्रम में मंगलवार को शिक्षामित्रों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर, उनके खातों से ईपीएफ की कटौती किए जाने की मांग उठाई है। जल्द राहत नहीं मिलने पर उच्च स्तर पर शिकायत की बात कही है।
इस मौके पर संजीव कुमार, हेमंत कुमार, करन सिंह, आभा त्यागी, रीता त्यागी, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

UPTET news