Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती के मामले में लीगल टीम ने माननीय शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, रखीं ये मांगें

शिक्षक भर्ती 69000

आज मा. बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी जी से टीम ने मुलाकात करके सरकार द्वारा महाधिवक्ता जी को भेजकर मजबूत पैरवी करवाने का पुनः निवेदन किया।


साथ ही अन्य सभी अधिकारियों से भी इस सम्बंध में निवेदन किया गया। क्योंकि विभिन्न प्रकार की मीटिंग होने के कारण अपर मुख्य सचिव रेणुका मैम और विशेष सचिव चंद्रशेखरसर, निदेशक बेसिक शिक्षा और गणेश_सर आदि अन्य सभी अधिकारी सचिवालय में ही उपस्थित थे।


मा. मंत्री जी और सभी अधिकारियों द्वारा आज पुनः सकारात्मक आश्वासन दिया गया कि 5 सितंबर को होने वाली सुनवाई में महाधिवक्ता जी उपस्थित रहेंगे।

मा. मंत्री जी ने निवेदन किया कि आप सभी मेरे व्हाट्सएप पर 69000 भर्ती के संबंधित मैसेज ना करें, क्योंकि इससे उनको समस्या हो रही है। अतः सभी साथी इस बात को ध्यान दें और स्वतः निर्णय लें।

UPTET news