Important Posts

शिक्षामित्र संगठन ने माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी से की मुलाकात, 69000 शिक्षक भर्ती व नई शिक्षा नीति मे शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित कराने का किया निवेदन

बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय सतीश चन्द्र द्विवेदी जी से सचिवालय स्थित उनके कार्यालय मे मिलकर कन्नौज का सुप्रसिद्ध इत्र भेटकर बिभाग का मुखिया बनने पर बधाई दी, साथ ही 69000 शिक्षक भर्ती व नई शिक्षा नीति
मे शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित कराने का निवेदन भी किया। लगभग 35 मिनट तक चली वार्ता मे मंत्री जी को हर पहलू से विस्तार से अबगत कराया। इस मौके पर पुरूषोत्तम निशाद बलरामपुर, जयदीप दिवाकर कन्नौज, प्रवीन पाण्डेय प्रतापगढ मौजूद रहे।।

UPTET news