Important Posts

Advertisement

बिग ब्रेकिंग न्यूज़:- प्रेरणा एप से सेल्फी का विरोध रोड से मा.न्यायालय के दहलीज पर पहुँचा

*       *बिग ब्रेकिंग न्यूज़*

🌹 *प्रेरणा एप से सेल्फी का विरोध रोड से मा.न्यायालय के दहलीज पर पहुँचा*🌹


           *ळात हो प्रेरणा एप के माध्यम से सेल्फी भेजने का  विरोध बिशिष्ट बी टी सी शिक्षक बे एसोसिएशन उ. प्र शुरूआत से ही कर रहा है  और देखते देखते पूरा शिक्षक समुदाय इस एप के विरोध मे उतर आया*
संगठन ने सडक के विरोध के साथ ही मा.न्यायालय की भी शरण ली है जिसमे *बरिष्ठ अधिवक्ता़गण शैलेंद्र जी व शैलेंद्र श्रीवास्तव जी के पैनल के साथ आज मा.उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे सुनवाई के लिए उतर रहा है सरकार के इस फरमान को मा.न्यायालय ने भी गंभीरता से लेते हुए सिंगल बेंच के बजाए डबल बेंच मे जस्टिस सुधीर अग्रवाल व राजीव मिश्रा के समळ सुनवाई के लिए लिस्टिंग की है  ईश्वर से दुआ करे सब अच्छा हो*
सौजन्य से -
*बिशिष्ट बी टी सी शिक्षक बे एसोसिएशन उ. प्र*

UPTET news