Important Posts

Advertisement

यूपी के बेसिक स्कूलों में अक्टूबर से शुरू होगी परिषदीय शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर से प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ शुरू की जायेगी।
सतीश द्विवेदी ने पत्रकारों से कहा कि इस बार तबादले एक तय प्रक्रिया के तहत किए जायेंगे जिसमें अध्यापकों को अपने पैतृक गांव के निकट पोस्टिंग दी जायेगी। तबादलों की समय सीमा भी पांच से घटाकर तीन वर्ष कर दी गई है जबकि महिला शिक्षकों को एक साल के भीतर ही तबादले का लाभ दिया गया है।

पिछले महीने अनुपमा जायसवाल को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद सतीश द्विवेदी को उनके स्थान पर बेसिक शिक्षा मंत्री बनाया गया है। सतीश द्विवेदी ने बताया कि सरकार शिक्षकों को सभी सुविधाये मुहैया करायेगी लेकिन उन्हे भी अपनी नियमित उपस्थति को लेकर सरकार को आश्वस्त करना होगा।

खुद भी शिक्षक रह चुके सतीश द्विवेदी ने खुलासा किया कि जब वह अध्यापक थे, तो उनसे 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गयी थी। उन्होने कहा कि अब शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार कतई बदार्श्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि हमने शिक्षकों के लिए नया प्रेरणा एप तैयार किया है जिसके जरिये वे अपनी उपस्थति दर्ज कराने के साथ छुट्टी का आवेदन भी कर सकते हैं। नया एप पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के मौके पर लांच किया जायेगा।
न्यूज़ सोर्स: live hindustan

UPTET news