Advertisement

UPTET: यूपी टीईटी -2019 अब नवंबर में होने के आसार, अक्टूबर में होने की उम्मीदें खत्म

यूपी टीईटी 2019 के अक्टूबर में होने की उम्मीदें खत्म हो गई है। ये परीक्षा अब नवंबर में ही होने के आसार हैं। वजह अब तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लेने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, यह जरूर है कि एनआइसी के साथ परीक्षा संस्था की बैठक इसी हफ्ते होनी है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी कराता है। परीक्षा संस्था कई दिन पहले ही इस संबंध में भेज चुकी है। माना जा रहा था कि इम्तिहान दशहरे के बाद अक्टूबर में होगा लेकिन, अब तक परीक्षा संस्था और एनआइसी की बैठक नहीं हो सकी है। यह बैठक इसलिए अहम है कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एनआइसी की वेबसाइट पर ही लिए जाने हैं। एनआइसी की सहमति के बिना आवेदन लेने का कार्यक्रम जारी नहीं हो सकता था। अब एनआइसी ने बैठक पर रजामंदी दी है, जो इसी सप्ताह होनी है। उसमें ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा की संभावित तारीखें तय होंगी, सितंबर माह शुरू हो चुका है, छुट्टियों के कारण परीक्षा अक्टूबर में होना संभव नहीं है।

UPTET news