Important Posts

68500 अध्यापक भर्ती : गुरुजी की जेब खाली, फीकी न रह जाए दीपावली

बलरामपुर : 68500 अध्यापक भर्ती के तहत नियुक्त हुए दो शिक्षकों को एक साल बीतने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। जबकि 186 अध्यापकों के अवशेष वेतन (एरियर) की फाइल धूल फांक रही है।
विभागीय अधिकारी 718 शिक्षकों के एरियर भुगतान का आदेश जारी करने का दावा कर रहे हैं, पर कितने अध्यापकों को एरियर मिला? इसका जवाब उनके पास नहीं है। ऐसे में जेब खाली होने से गुरुजनों की दीपावली फीकी रह सकती है।
सितंबर 2018 में 68500 अध्यापक भर्ती के तहत जिले में 904 शिक्षकों की तैनाती हुई थी। नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के नाम पर जमकर खेल किया गया। सूत्रों के मुताबिक, सत्यापन के नाम पर हुए 'अंडर-टेबल' गेम के बाद एक साल में 902 शिक्षकों को वेतन दिया गया। कुछ शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध भी किया था।

शिक्षकों के अवशेष वेतन के लिए शैक्षिक अभिलेखों समेत उसके मूल निवास से संबंधित थाने का पुलिस सत्यापन होना है। पटल सहायक खावर फारुकी के मुताबिक 718 शिक्षकों का संपूर्ण सत्यापन हो चुका है। जिनके अवशेष भुगतान का आदेश जारी कर लेखा विभाग को फाइल भेजी जा चुकी है। 186 शिक्षकों का सत्यापन अभी अपूर्ण है।
जिन दो शिक्षकों का वेतन भुगतान अब तक नहीं हुआ है, उनका सत्यापन शीघ्र पूरा कराकर दीपावली से पहले वेतन दिलाने का प्रयास किया जाएगा। बकाया एरियर के भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

-हरिहर प्रसाद, बीएसए 

UPTET news