Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क प्रकरण में कल 01 अक्टूबर की सुनवाई के सम्बंध में

69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क प्रकरण में कल 01 अक्टूबर की सुनवाई के सम्बंध में-*

01 अक्टूबर की कोर्ट न0-1 कि डेली लिस्ट, फ्रेस केस लिस्ट,एडिशनल लिस्ट जारी हो चुकी है। तीनों में से किसी भी लिस्ट में पासिंग मॉर्क केस (SPLA-156/2019) लिस्टेड नही हुआ। पीड़ित साथियों की लिस्टिंग न होने से बेचैनी स्वाभाविक थी।


इस सम्बन्ध में अधिवक्ताओं से बात की गई तो स्पष्ट हुआ कि कल कोर्ट खुलने पर एक अलग से नोटिस लिस्ट आएगी। यदि कल आफ्टर लंच सुनवाई होगी तो उस नोटिस लिस्ट से क्लियर हो जाएगा।
हालांकि विगत सुनवाई के आर्डर में कल आफ्टर लंच केस सुना जाना सुनिश्चित था इसलिए कल केस की सुनवाई की पूर्ण संभावना है।


▶यदि कोई पार्टी कोई इंटरवेंशन/इम्प्लीडमेंट एप्लीकेशन(जो इन्टर्विनर या इम्प्लीडेड बनना चाहता) दाखिल करता है तो उसकी टैगिंग के लिए कोर्ट परमिशन की आवश्यकता होती है। इसी परमिशन के लिए ये मिश्लेनियस एप्लीकेशन लिस्ट में अपडेट होती है। इसका केस की मुख्य प्रोसिडिंग/सुनवाई से कोई सम्बन्ध नही होता।

कल सुबह 10:30 बजे तक केस की सुनवाई की स्थिति की स्पष्टतः खबर मिलेगी।

UPTET news