Important Posts

Advertisement

बेसिक शिक्षा विभाग में Academic Resource Person (ARP) के चयन हेतु न्यूनतम एवं अनिवार्य अर्हता

बेसिक शिक्षा विभाग में Academic Resource Person (ARP) के चयन हेतु न्यूनतम एवं अनिवार्य अर्हताः

(2) Academic Resource Person (ARP) के चयन हेतु अर्हताः-

I. वांछित विषय में स्नातक उपाधि के साथ अध्यापक प्रशिक्षण योग्यता
हो।
ii. प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय में न्यूनतम 05 वर्ष का शिक्षण अनुभव हो।
II. सेवा निवृत होने में न्यूनतम 10 वर्ष शेष हो।
iv. किसी भी प्रकार की जांच गतिमान न हो और न ही पूर्व में किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी हो।


UPTET news