Important Posts

Advertisement

समायोजन में अटकी अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की नियुक्ति

बुलंदशहर। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के समायोजन में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की नियुक्ति अटक गई है। अब तक 540 के सापेक्ष 220 शिक्षक ही नियुक्त हो सके हैं। शिक्षकों की अधूरी नियुक्ति से स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बिगड़ रही है।

वर्तमान शिक्षण सत्र में शासन ने जनपद के 108 परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा शुरू करवाने का निर्णय लिया था। इनमें 90 स्कूल प्राथमिक और 18 स्कूल उच्च प्राथमिक स्तर के शामिल हैं। इन स्कूलों में प्रत्येक स्कूल में पांच शिक्षकों के हिसाब से 540 अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों को तैनात किया जाना था। इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई अप्रैल माह से ही शुरू हो गई थी। जबकि विभाग की ओर से अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों को तैनात करने में देरी की गई। इसका नतीजा यह रहा कि अगस्त माह में जाकर 220 शिक्षक नियुक्त कर इन स्कूलों में तैनात किए गए। इसके बाद अन्य शिक्षकों को तैनात करने में अब शिक्षकों के समायोजन में प्रक्रिया अटक गई है। समायोजन में शामिल अधिकतर शिक्षक स्टे ले आए हैं तो कुछ ने आवंटित किए गए स्कूल ज्वाइन नहीं किए हैं। इस तरह से यह प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। अफसरों का कहना है कि जब तक समायोजन की पूरी प्रक्रिया नहीं हो जाती, तब तक अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में शिक्षकों को तैनात नहीं किया जा सकता। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द समायोजन की प्रक्रिया पूरी हो और फिर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षकों को तैनात करने के लिए आवेदन प्राप्त कर उनकी परीक्षा करवाते हुए पास होने वाले शिक्षकों का चयन किया जाए।
कोट...
इस समय शिक्षकों के समायोजन का काम अधर में लटका हुआ है। ऐसे में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में शिक्षक तैनात करने में परेशानी हो रही है। जल्द ही समायोजन की प्रक्रिया को पूरी कर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में शिक्षक तैनात कर दिए जाएंगे। - अंबरीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बुलंदशहर। 

UPTET news