Important Posts

Advertisement

इस हफ्ते अभ्यर्थियों के साथ आयोग की भी परीक्षा

18 अक्तूबर से होगी पीसीएस मेंस, पहली बार बदले हुए पैटर्न पर परीक्षा
प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रों के लिए यह सप्ताह गहमागहमी वाला रहेगा। अभ्यर्थियों के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भी परीक्षा होगी। 18 अक्तूबर से पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा शुरू होने जा रही है। वहीं, आयोग इस हफ्ते एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के कुछ अन्य विषयों के परिणाम जारी करने की तैयारी में है। साथ ही पीसीएस-2019 का विज्ञापन भी जारी किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की तर्ज पर पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। अभ्यर्थियों की मांग के बावजूद आयोग ने बदले पैर्टन के आधार मॉडल पेपर जारी नहीं किया। ऐसे में जो अभ्यर्थी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में कभी शामिल नहीं हुए हैं, उनके लिए मुख्य परीक्षा बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। आयोग के लिए भी परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कराना किसी चुनौती से काम नहीं।
परीक्षाओं के आयोजन को लेकर लगातार विवाद सामने आ रहे हैं। पिछले साल जून में हुई पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा में गलत पेपर बंट जाने के कारण काफी बवाल हुआ था और आयोग को दो प्रश्नपत्रों की परीक्षा निरस्त करते हुए दोनों पेपरों की परीक्षा दोबारा आयोजित करनी पड़ी थी। वहीं, विवादों में फंसी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के सात विषयों का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है। पिछले सप्ताह आयोग ने चयनितों के अभिलेखों के सत्यापन कार्यक्रम और कला विषय का रिजल्ट जारी कर दिया। इस हफ्ते अन्य विषयों का रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारी है।
हालांकि हिंदी और सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट को लेकर उहापोह की स्थिति है, क्योंकि इन्हीं दो विषयों को लेकर सबसे अधिक विवाद रहा। वैसे भी अभ्यर्थियों ने जब पिछले बुधवार को आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की थी तो उन्होंने अभ्यर्थियों को यही आश्वासन दिया था कि हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय को छोड़कर बाकी सभी विषयों का रिजल्ट दीपावली से पहले जारी कर दिया जाएगा। वहीं, पीसीएस-2019 का विज्ञापन जारी किए जाने की तैयारी भी चल रही है।
आयोग के कैलेंडर में पीसीएस-2019 की प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को प्रस्तावित है और अब तक विज्ञापन भी जारी नहीं किया गया है। विज्ञापन जारी होने के बाद एक माह तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण एवं अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। अगर आयोग को समय से परीक्षा करानी है तो उस जल्द ही पीसीएस-2019 का विज्ञापन जारी करना होगा।
एलटी ग्रेड चयनितों के अभिलेखों का सत्यापन कल से
यूपीपीएससी ने अब तक एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत आठ विषयों का रिजल्ट जारी किया हैं और इनमें से सात विषयों के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 15 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है। सत्यापन की प्रक्रिया आठ नवंबर तक चलेगी। इस दौरान आयोग में लगातार गहमागहमी नी रहेगी। पहले दिन संगीत पुरुष शाखा, कृषि पुरुष शाखा, वाणिज्य महिला एवं पुरुष शाखा के अभ्यर्थियों को अभिलेखों के सत्यापन के लिए आयोग में बुलाया गया है। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति शासन को भेजी जाएगी।
डेंटल सर्जन के लिए 16 से शुरू होगा साक्षात्कार
चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण के तहत डेंटल सर्जन के 595 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 16 अक्तूबर से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इंटरव्यू के लिए 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24 एवं 25 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गई है। इंटरव्यू सुबह नौ बजे से होगा। जिन 595 पदों पर भर्ती होनी है, उनमें 300 पद अनारक्षित, 160 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 124 पद अनुसचित जाति एवं 11 पद अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।

UPTET news