69000 शिक्षक भर्ती 16 नवम्बर केस अपडेट, जानिए केस की स्थिति

साथियों आज शनिवार है परन्तु हाईकोर्ट में अवकाश नही है। आज अपने अधिवक्ता श्री दुर्गा प्रसाद शुक्ला जी के साथ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार महोदय से मिलकर अपने केस की स्थिति पता की।

#रजिस्ट्रार_महोदय ने स्पष्ट रूप से बताया कि आपका केस अगले सप्ताह की लिस्ट में आ जायेगा। जब रजिस्ट्रार महोदय से यह पूछा गया कि किस डेट की लिस्ट में आएगा तो उन्होंने इसका कोई जबाब नही दिया।

चूंकि 19 नवम्बर तक की लिस्ट आ चुकी है इसलिए 19 नवम्बर के बाद की ही लिस्ट में अपना केस आएगा।

टीम लगातार सभी वकीलों(मोस्ट सीनियर श्री एस के कालिया जी, सीनियर अधिवक्ता श्री अनिल तिवारी जी, श्री अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी और श्री दुर्गा प्रसाद शुक्ला जी) के सम्पर्क में है और इस बात पर पूरा जोर दिया जा रहा है कि #नवम्बर में हर हाल में #आर्डर_रिजर्व हो जाये।

#सर्वेश_प्रताप_सिंह

साथियों विभिन्न कारणों से इस मामले के बिलम्ब होने से हम सब लगातार #सरकार और #न्यायालय द्वारा #मानसिक रूप से #प्रताड़ित हो रहे हैं परंतु #धैर्य रखें और मन मे बस एक बात रखें कि :- "सत्य #परेशान हो सकता है परन्तु #पराजित नही।"

#धन्यवाद

UPTET news