Important Posts

Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती पासिंग अंक केस 20 नवम्बर को लिस्टेड हुआ: डेली कॉज लिस्ट जारी, केस 54 पर हुआ लिस्टेड

20 नवम्बर की डेली लिस्ट जारी हो चुकी है। 69K भर्ती केस पुरानी बेंच *मा0जस्टिस पंकज जायसवाल और मा0 जस्टिस इरशाद अली* की खंडपीठ में अपराह्न 3:45 से सुना जाएगा। टीम ने पहले ही बताया था कि ये केस अब *पार्ट-हर्ड* केस बन चुका है। इसीलिए इसे पुरानी बेंच ही सुनेगी। कॉज लिस्ट में पार्ट-हर्ड मैटर को मेंशन किया गया है। कोर्ट इस केस को 05 बजे तक लगातार सुन सकती है। ये खण्डपीठ सिर्फ यही केस सुनेगी। आगामी तैयारियों के लिए आज ही टीम लखनऊ रवाना हो जाएगी। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।


UPTET news