Important Posts

Advertisement

69000 कोर्ट रूम आथेंटिक अपडेट टीम रिजवान की कलम से

कोर्ट रूम:आथेंटिक*

आज 69K पासिंग मॉर्क केस शुरुवात में ही 02 नम्बर पर लिस्टेड था। पक्षकार और विपक्ष के अधिवक्ता कोर्ट रूम में मौजूद थे। पक्ष के अधिवक्ताओं ने कोर्ट के अवगत कराया कि *पासिंग मॉर्क केस पार्ट-हर्ड केस है। जिसकी आधी प्रोसीडिंग लगभग conclude हो चुकी है। इसलिए अब इस मामले के लिए अलग से "पार्ट-हर्ड बेंच" गठित की जानी चाहिए। कोर्ट को ये बात समझ मे आ गई और उसने


सामूहिक प्रे को एक्सेप्ट करते हुए 13 नवम्बर को "पार्ट-हर्ड बेंच" गठन के निर्देश दिए। जिसमे मा0 जस्टिस पंकज जायसवाल और मा0 जस्टिस इरशाद अली होंगे।* ये स्पेशल बेंच सिर्फ 69k पासिंग मॉर्क केस के लिए ही बनाई गई है। कोर्ट ने कहा कि इस केस को अब ज्यादा समय तक पेंडिंग नही रखा जाएगा। *केस अगले सप्ताह फाइनल हो जाएगा। इंतज़ार की घड़ियां समाप्त हुईं।*

®टीम रिज़वान अंसारी।।

UPTET news