Important Posts

Advertisement

शिक्षक निलंबित, डीआइओएस व डीआइओ का रोका वेतन

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिले में उदासीन अधिकारियों व शिक्षकों पर आखिरकार गाज गिर ही गई। जेल में बंद शिक्षक को जहां निलंबित किया गया है वहीं अनुपस्थित रहने पर डीआइओएस व जिला सूचना अधिकारी का एक दिन का वेतन रोका गया। इससे अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कुछ दिन पूर्व अनुपस्थित रहने पर डीआइओएस बृजेश कुमार मिश्र व सूचना अधिकारी सुनील कनौजिया का एक दिन का वेतन रोक दिया। यह कार्रवाई उनके द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित होने पर की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि यह दोनों अधिकारी जब तक अपना स्पष्टीकरण नहीं देंगे तब तक एक दिन का वेतन रूका रहेगा।


वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रामनगर के प्राथमिक विद्यालय गोपालापुर में तैनात प्रधानाध्यापक सुशील कुमार सिंह किसी मुकदमे में जेल में बंद हैं। इसकी जानकारी व शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। 

UPTET news