Important Posts

कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाला गिरफ्तार

जासं, बैरिया (बलिया) : कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पहले शिक्षामित्र फिर समायोजित प्राथमिक शिक्षक व पुन: शिक्षामित्र बने विजय कुमार यादव उर्फ विजय कुमार सक्सेना को बैरिया पुलिस ने मंगलवार की दोपहर बाद सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ बैरिया संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हनुमानगंज निवासी उक्त आरोपित ग्राम प्रधान के परिवार का है। शैक्षणिक दस्तावेज में उम्र कम होने के बावजूद उसे शिक्षामित्र नियुक्त कर दिया गया था। गांव के ही एक व्यक्ति ने डीएम से इसकी शिकायत की थी, डीएम के आदेश पर एबीएसए हेमंत कुमार मिश्र ने प्रकरण की जांच की थी और जांचोपरांत एबीएसए की संस्तुति पर विजय कुमार यादव उर्फ विजय कुमार सक्सेना की सेवा समाप्त कर दी गई थी। वहीं प्राप्त किए गए वेतन/मानदेय की रिकवरी का भी आदेश जारी किया गया था। जिस पर आरोपित ने उच्च न्यायालय से रिकवरी पर स्थगन आदेश ले लिया था, कितु एफआइआर के आधार पर जांचोपरांत मंगलवार की दोपहर बाद विजय कुमार यादव उर्फ विजय कुमार सक्सेना को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।

UPTET news