Important Posts

Advertisement

यूपीः इस जिले में बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले तीस शिक्षक बर्खास्त

डा. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय से सत्र 2004-05 की फर्जी और टैंपर्ड डिग्री से बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल करने वाले 30 शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। इस बड़ी कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मची है। एसआईटी की जांच में इन शिक्षकों का फर्जीवाड़ा पाया गया।

शिक्षकों के फर्जीवाड़ा के मामले में एसआईटी जांच पूरे प्रदेश में चल रही है। फिरोजाबाद जनपद में 163 फर्जी शिक्षक चिन्हित किए गए थे। इसमें 24 शिक्षकों को पूर्व में बर्खास्त किया जा चुका है। हालांकि 23 शिक्षक हाईकोर्ट से स्टे ले आए हैं और वर्तमान में नौकरी कर रहे हैं।


फर्जीवाड़ा साबित होने पर इसी सूची में शामिल जनपद के तीस अन्य शिक्षकों की बर्खास्ती के आदेश बीएसए अरविंद पाठक ने जारी कर दिए हैं। बीएसए अरविंद पाठक ने संबंधित ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारियों को बर्खास्त हुए फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही लेखा विभाग को रिकवरी आदेश जारी किए हैं। 

UPTET news