समायोजन निरस्त होने से निराश एवं गंभीर बीमारी के चलते शिक्षामित्र का निधन

गाजीपुर जनपद के सादात ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बुढनपुर में कार्यरत शिक्षामित्र हरिश्चंद्र यादव का 6/11/2019 को सायं 7:00 बजे निधन हो गया । यह समायोजन निरस्त होने से निराश एवं  गंभीर बीमारी से काफी दिनों से अश्वस्तथ चल रहे थे। इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई मृतक आत्मा को भगवान शांति एवं इस परिवार को सहनशक्ति  प्रदान करें
गाजीपुर के एक एक मित्रों की तरफ से एवं संगठन के समस्त पदाधिकारियों के तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
💐💐💐💐💐💐
👏👏👏👏👏👏
राम प्रताप यादव
जिलाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद गाजीपुर

UPTET news