Important Posts

Advertisement

बीएड विरोधी टीम की अग्रिम रणनीति तैयार

*बीएड विरोधी टीम की अग्रिम रणनीति तैयार:-*
आप सभी को विदित है कि टीम की तरफ से बीएड विरोध में लखनऊ खण्डपीठ की डिवीजन बेंच में *S/B-14548/2019* मुख्य याचिका के साथ बंच अन्य याचिकाओं की सुनवाई होनी बाकी है...जिसमे टीम की तरफ *एडवोकेट डॉ0 एलपी मिश्रा साहब, एडवोकेट अमित भदौरिया साहब, एडवोकेट राजीव त्रिपाठी साहब, एडवोकेट अभिसार देव एवं एडवोकेट लाल बहादुर सिंह जी* एंगेज हैं। टीम ने विस्तृत द्रष्टिकोण के तहत बीएड मामले में एक और सीनियर अधिवक्ता *एडवोकेट उपेंद्र नाथ मिश्रा जी* को भी अपीयर कराने का निर्णय लिया है। जो की आज के परिदृश्य में अत्यंत महत्त्वपूर्ण था। अब जिम्मेदारी आपकी है, आप सभी स्वयं और प्रभावित हो रहे मित्रों के माध्यम से तत्काल टीम को सहयोग कराना सुनिश्चित करें, जिससे हम समय पर सभी अधिवक्ताओं को उनकी फीस दे सके...आने वाले दिनों में टीम की तरफ अधिवक्ता बीएड मामले में कोर्ट में आर्गु करेंगे। पसिंगमार्क मामले के साथ बंच बीएड केस एक साथ एक ही समय में निस्तारित होगा...एक बार पुनः सहयोग की अपील के साथ बीएड विरोधी टीम लखनऊ हाईकोर्ट, आप सभी का आभार व्यक्त करते हुए केस की तैयारी में अंतिम रूप से अपना योगदान देने को उत्सुक है।

बीएड विरोधी टीम लखनऊ उच्च न्यायालय

UPTET news