Important Posts

Advertisement

एडीसी में अतिथि प्रवक्ता के लिए इंटरव्यू आजसे

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक कॉलेज में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है और नया सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज अब अतिथि प्रवक्ताओं की भर्ती करने जा रहे है। इसके लिए कॉलेज में शुक्रवार से इंटरव्यू शुरू होने जा रहे हैं। विभिन्न विषयों में अतिथि प्रवक्ता के कुल 76 पदों के लिए तकरीबन सवा दो सौ आवेदन आए हैं।

कॉलेज प्रशासन ने अभी छह विषयों में अतिथि प्रवक्ता भर्ती के लिए इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी किया है। पहले दिन आठ नवंबर को संस्कृत में अतिथि प्रावक्ता के दो और विधि में 15 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे। संस्कृत के अभ्यर्थियों को सुबह 10.30 और विधि के अभ्यर्थियों को अपराह्न 12 बजे रिपोर्ट करनी है। इसके अलावा नौ नवंबर को सुबह 10 बजे मनोविज्ञान में दो, सुबह 10.30 बजे रक्षा अध्ययन में दो एवं अपराह्न 12 बजे भूगोल में तीन पदों और 11 नवंबर को सुबह 10.30 बजे प्राचीन इतिहास में तीन पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। बाकी विषयों अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, संगीत, पेंटिंग, राजनीति विज्ञान, उर्दू, वाणिजय, भौतिक विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, कंप्यूटर साइंस में अतिथि प्रवक्ता भर्ती के लिए इंटरव्यू का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। 

UPTET news