बदायूं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने गुरुवार को
विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक समेत कई सहायक
अध्यापक, शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले, साथ ही कई विद्यालयों में फल और दूध
का वितरण नहीं होने बात सामने आयी। बीएसए ने बीईओ को कड़ी चेतावनी दी, साथ
ही गैरहाजिर मिले सभी लोगों का वेतन और मानदेय काटने के निर्देश दिए।
गुरुवार को बीएसए ने अंबियापुर विकास क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण
किया। इस दौरान सबसे पहले बीएसए प्राथमिक विद्यालय सागरपुर पहुंचे। वहां पर
प्रधानाध्यापक रामप्रताप सिंह, सहायक अध्यापक गौतम शर्मा, सोनम आर्या,
मनीषा हंसावत अनुपस्थित मिले। इसके वेतन काटने के निर्देश दिए। विद्यालय
में फल व दूध का वितरण भी नहीं होने की बात पता चली। इस पर जिला समन्वयक
हिना खान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधान को नोटिस दिए जाने को
निर्देशित किया। प्राथमिक विद्यालय फातुल्लागंज में इंचार्ज प्रधानाध्यापक
नेहा माहेश्वरी, सहायक अध्यापक निधि यादव, शिक्षामित्र राजीव कुमार शर्मा,
मीनाक्षी गैरहाजिर मिली। इनके वेतन/मानदेय काटने के निर्देश दिए। प्राथमिक
विद्यालय जरावन में जयप्रकाश शर्मा शिक्षामित्र बिना किसी सूचना के आकस्मिक
अवकाश पर मिले। उनका एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए। उच्च
प्राथमिक विद्यालय बैरमई खुर्द में दीक्षा तिवारी अनुदेशक तीन सितंबर से
चिकित्सा अवकाश पर पाई गई। बीईओ अंबियापुर को निर्देशित किया कि अनुदेशक के
मानदेय का भुगतान चिकित्सा अवकाश अवधि को काटकर किया जाए। प्राथमिक
विद्यालय जरसेनी में प्रधानाध्यापक शशिवाला छह नवंबर से लगातार बिना किसी
सूचना के अनुपस्थित पाई गई। इनका अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेेश
दिए। निरीक्षण के समय बीईओ राशिद अनवर सिद्दीकी के विद्यालय निरीक्षण में
लापरवाही पाई गई। इनको भी कड़े निर्देश दिये गए कि भविष्य में विद्यालयों
का नियमित रूप से निरीक्षण कर कार्यालय में अवगत कराएं।