Important Posts

Advertisement

अवस्थापना कार्य,मिड-डे मील आदि पर विस्तृत निर्देश , बी0एस0ए0 ,बी0ई0ओ0 व जिला समन्वयकों की तीन घंटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

*दिनांक 13 दिसंबर को विजय किरन आनंद,महानिदेशक स्कूली शिक्षा(डी0जी0एस0ई0) महोदय की शिक्षा निदेशक महोदय (बे) सहित पूरी टीम के साथ प्रदेश के सभी जिलों के बी0एस0ए0 ,बी0ई0ओ0 व जिला समन्वयकों की तीन घंटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सम्पन्न हुई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किये गए जो संक्षेप में निम्नवत हैं*


1) छात्र-छात्राओं को निःशुल्क वितरित किये जाने वाले स्वेटर की आपूर्ति की जिलेवार समीक्षा की गई तथा आपूर्ति होते ही छात्र-छात्राओं को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किये गए।
2)आपरेशन कायाकल्प में जिलों में काम नही हो रहा स्कूलो में होने वाले कार्यो की प्रतिदिन समीक्षा की जाए यदि कही कोई समस्या हो तो उसे निस्तारित करायें।
3) हर महीने 15 दिन के अंतराल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी जिसमें बिंदुवार समीक्षा होगी आवश्यकता पड़ने पर वीडियो के साथ-साथ ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी होगी।
4) जो शिक्षक/शिक्षिकाएं सेवा निवृत्त हो चुके हैं,मृतक हैं,डबल हैं उनका नाम हटेगा सूची दें। जो शिक्षक/शिक्षिकाएं अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आये उनका शिफ्ट होगा उनकी भी सूची दें।
5) ए0आर0पी0 का अंतिम रूप चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार,माइक्रो टीचिंग कराये इन्हें प्रशिक्षित कर स्कूलो में अनुश्रवण कराये जो पद शेष बचे उनके लिए पुनः विज्ञापन दें।
6)बी0आर0सी0 में जो भी अवस्थापना संबंधी कार्य कराए जाने हैं,उनका प्रस्ताव दें। अगले वित्तीय वर्ष में प्रत्येक बी0आर0सी0 पर एक बड़ा बहु-उद्देशीय मीटिंग हाल बनेगा।
7) माह फरवरी में लर्निंग आउट कम की फाइनल परीक्षा कठिन तरीके से आयोजित की जाएगी सभी प्रधानाध्यापक/इंचार्ज अभी से तैयारी में लग जायें।
8)मानव संपदा का शेष कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करायें।
9) कार्यरत रसोइयों की ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला करायें किसी भी विद्यालय में बच्चो को मिड-डे मील खुले में अथवा बगैर टाट-पट्टी पर बिठाएं न खिलाया जाए।बरामदे या कमरे में टाट-पट्टी पर बिठाकर खिलाये।समस्त रसोइयों के फोन नंबर ले लें और अपना नंबर भी नोट करा दें ताकि आवश्यकता पड़ने पर एक-दूसरे से सम्पर्क किया जा सके, मिड-डे मील में मात्रा व गुणवत्ता का ध्यान रखें।
10) मल्टीपल हैंड वाश ,तथा इंसेंरेटर जो अधूरे है पूर्ण कराये जिले में लखनऊ से टीमें भेजी गई हैं। मल्टीपल हैंडवाश का कनेक्शन हैंडपंप से करायें ,संयोजन का धन ₹2000 उसी में जुड़ा हुआ हैं, किसी भी अनियमितता की स्थिति में कार्यवाही होगी।
11)सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं की मेल आई0डी0 बनवा दें,सभी की ई0मेल आई0डी0 से ही "निष्ठा" पर पंजीयन होगा बगैर पंजीयन के प्रशिक्षण नही आयोजित होगा ये कार्य बहुत शिथिल चल रहा हैं।
12)फटे बैग की सूचना कक्षावार उपलब्ध कराएं।
13) शासनादेश के अनुपालन में 15 दिन के अंदर आउट सोर्सिंग माध्यम से बी0ई0ओ0 को किराए का वाहन उपलब्ध कराएं ,विद्यालयों का निरीक्षण लगातार करायें,सभी की उपस्थिति नियमित हो ये सुनिश्चित करायें।

              उक्त के अतिरिक्त मीना मंच का सुदृढ़ीकरण, एस0एम0सी0 अभिभावको की जागरूकता,के0जी0बी0विद्यालयो के अवस्थापना कार्य,मिड-डे मील आदि पर विस्तृत निर्देश प्रदान किये गए।

     *सभी संकुल प्रधान शिक्षक/सभी प्रधानाध्यापक/सभी इंचार्ज प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय उक्त आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सनिश्चित करें।*

UPTET news