Important Posts

Advertisement

100 शिक्षकों का एक करोड़ रुपए एरियर का नहीं किया भुगतान

रगड़गंज (गोंडा)। बेलसर के करीब 100 शिक्षकों का एक करोड़ रुपये एरियर फंसा हुआ है। 68500 शिक्षक भर्ती में नियुक्त करीब 50 शिक्षकों को पिछले एक साल से पांच माह का अवशेष भुगतान नहीं किया गया हैं। वहीं अन्य भर्तियों में नियुक्त शिक्षकों को भी एरियर नहीं मिला है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने बीएसए को समय से वेतन व एरियर दिलाने का आदेश दिया है, लेकिन शिक्षक फाइल लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं।

विकास खंड बेलसर में पिछले साल सितंबर में 68 हजार 500 भर्ती अंतर्गत करीब 86 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। पिछली सरकार में जारी शासनादेश के अनुसार किन्हीं दो प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद वेतन भुगतान का आदेश हो जाता था, लेकिन योगी सरकार ने यह व्यवस्था बदल दी। तत्कालीन अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्रों के सत्यापन व पुलिस वेरीफिकेशन के बाद वेतन भुगतान का आदेश जारी किया। शिक्षकों का प्रमाण पत्र सत्यापन कराने में बेसिक शिक्षा विभाग ने चार से छह माह तक समय लगा दिया जिससे शिक्षकों का वेतन एरियर बनता चला गया।
सितंबर 2018 में नियुक्ति हुए शिक्षकों का वेतन तो मिलने लगा लेकिन अवशेष वेतन विभाग दबाये हुए है। 68 हजार 500 भर्ती अंतर्गत करीब 30 शिक्षकों को एरियर का भुगतान खंड शिक्षा अधिकारी ने करा दिया। जिसके बाद बीएसए ने बीईओ को बिना एरियर सूची जारी के भुगतान कराने पर रोक लगा दी। बीते जुलाई 2019 में बीएसए ने करीब 370 शिक्षकों को एरियर भुगतान कराने का आदेश दिया जिसमें बेलसर के भी शिक्षकों का भी नाम शामिल रहा, लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को एरियर का भुगतान नहीं किया गया। 68500 भर्ती में नियुक्त करीब 50 शिक्षकों को अवशेष करीब एक करोड़ रुपये भुगतान नहीं हुआ है। वहीं 12460, 72 हजार सहित अन्य भर्तियों के भी करीब 50 शिक्षकों का अवशेष बाकी है।
शिक्षक संगठन ने की मांग, अफसर नहीं करा सके भुगतान
शिक्षकों का एरियर भुगतान कराने के लिए जिले के सभी शिक्षक संगठन ने कई बार लेखाधिकारी व बीएसए को ज्ञापन दिया है, लेकिन आज तक भुगतान नहीं हो सका। यूटा जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि बीएसए के यहां से एरियर भुगतान की सूची जारी करने में बहुत समय लग गया और जब सूची जारी हुई तो लेखाधिकारी कार्यालय में भुगतान के लिए फंसा हुआ हैं। बीते दिनों यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों के साथ लेखाधिकारी को ज्ञापन देकर भुगतान की मांग की है।
जिन शिक्षकों के अवशेष भुगतान के लिए बीएसए ने आदेश किया है उन शिक्षकों को जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। बजट न होने के कारण अवशेष भुगतान में देरी हुई है। जिन शिक्षकों की एरियर लिस्ट जारी नहीं हुई है उनका भुगतान नहीं होगा। -मंगलेश सिंह पालीवाल, वित्त एवं लेखाधिकारी

UPTET news