Important Posts

Advertisement

यूपी में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 स्थगित

वाराणसी. शिक्षक पात्रता परीक्षा -2019 को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को होनी थी। अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं बेसिक शिक्षा ने यह आदेश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।
लेकिन माना जा रहा है कि एनआरसी, सीएए, सीएबी के चलते कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति व जगह-जगह नेट बंद किए जाने के चलते ही यह परीक्षा स्थगित की गई है।
अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 22 दिसंबर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। परीक्षा की अगली तिथि की सूचना जल्द दी जाएगी।
बता दें कि इस परीक्षा में 16 लाख 58 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा संपन्न कराने के लिए पूरे प्रदेश में 1986 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया है कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 दिसंबर से ही डाउनलोड किए जा रहे थे लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं जिससे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी जल्दी ही दी जाएगी।

UPTET news