Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती के लिए होगी लिखित परीक्षा, ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी सहित ये हुए बदलाव

बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा से होगी। राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) और लिखित भर्ती परीक्षा के उत्तीर्णांक के आधार पर मेरिट से चयन किया जाएगा।

भर्ती के लिए बीटीसी, बीएड की डिग्री के साथ स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य होगा। आयु सीमा न्यूनतम 21 जबकि अधिकतम 40 वर्ष होगी। अभी तक एडेड स्कूल अपने ही स्तर पर भर्तियां करते थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यूपी मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जूनियर हाईस्कूल, अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा शर्तें) नियमावली-1978 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

UPTET news