Important Posts

शीतलहर के कारण पीलीभीत में 5 जनवरी तक के लिए बन्द किये गए सभी स्कूल-कॉलेज

शीतलहर के कारण पीलीभीत में 5 जनवरी तक के लिए बन्द किये गए सभी स्कूल-कॉलेज
पीलीभीत। शीतलहर के कारण पीलीभीत जिले में सभी प्रकार के विद्यालयों में 5 जनवरी 2020 तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।
डीएम वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने यह फरमान जारी किया है। DIOS सर ने जानकारी दी कि जिले शीतलहर के चलते 5 जनवरी तक के लिए सभी स्कूल कालेज और मदरसे बन्द रहेंगे। अपने पूर्व निर्धारित समय पर 6 जनवरी 2020 को जिले के सभी विद्यालय यथावत खुलेंगे। इतनी लंबी छुट्टी पर कोई भरोसा नही कर पा रहा है। DIOS ने बताया कि अभी यही आदेश है। धूप खिली तो कोई बदलाव भी हो सकता है।


यह है DIOS का मैसेज


जिलाधिकारी महोदय द्वारा दूरभाष पर दिए गए आदेशअनुसार शीत लहर के चलते मौसम खराब होने के कारण दिनांक 18/12/2019 से 05/01/2020 तक जनपद के समस्त राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड एवं मदरसा बोर्ड के विद्यालय और समस्त डिग्री कॉलेज ,आईटीआई, जीटीआई ,पॉलिटेक्निक एवं डाइट सभी शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे। 06 जनवरी 2020 को जनपद पीलीभीत के उपरोक्त समस्त शिक्षण संस्थान यथावत खुलेंगे ।

संत प्रकाश
जिला विद्यालय निरीक्षक
पीलीभीत

बीएसए का आदेश
जिलाधिकारी महोदय द्वारा दूरभाष पर दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालय ,सहायता प्राप्त ,वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दिनांक 18 दिसंबर 2019 से 5 जनवरी 2020 तक बंद रहेंगे दिनांक 6 जनवरी 2020 को अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। देवेंद्र स्वरूप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत

UPTET news