Advertisement

यूपी : 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में 87 पर एफआईआर

बेसिक शिक्षा परिषद की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में हुई गड़बड़ी के मामले में कुल 87 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से तहरीर दी गई। जिसके बाद कर्नलगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तहरीर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के रजिस्ट्रार राजशेखर सिंह की ओर से दी गई है। इसमें बताया गया है कि 2018 में परिषदीय विद्यालयों के सहायक अध्यापकों के 68500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित हुई। इसमें कई ऐसे अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए जो उत्तर पुस्तिका में अनुत्तीर्ण थे। ऐसा परीक्षाफल में इन अभ्यर्थियों के अंकों को गलत ढंग से अंकित किए जाने के कारण हुआ। बाद में इस गलती की जानकारी होने पर नियुक्ति प्राधिकारी की ओर से इन अभ्यर्थियों को सेवा से हटा दिया गया। हालांकि इसके खिलाफ इन अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी।

याचिका पर सुनवाई के बाद 16 नवंबर को हाईकोर्ट ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने का आदेश दिया था। इसी क्रम में इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि मामले में कुल 87 आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनमें से 49 गलत ढंग से उत्तीर्ण होने के बाद नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थी हैं, जो बाद में सेवा से हटाए जाने के बाद कोर्ट गए। इसके अलावा 38 वह कर्मचारी हैं जिनकी त्रुटि की वजह से गलत अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

आनन-फानन मेें लिखाई गई रिपोर्ट


सूत्रों की मानें तो इस मामले में एफआईआर दर्ज कर 11 दिसंबर को रिपोर्ट मांगी गई थी। हालांकि 22 दिनों तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय लापरवाह बना रहा। अब जब रिपोर्ट प्रस्तुत करने में महज एक दिन रह गया तब जाकर अफसरों नींद टूटी। इसके बाद आननफानन में कर्नलगंज थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। साथ ही तहरीर की प्रति विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अनुभाग, महानिदेशक स्कूली शिक्षक व निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद एवं प्रशिक्षण परिषद को भी भेजी गई है।

UPTET news