*69000 शिक्षक भर्ती*
*सीतापुर टीम*
*कोर्ट अपडेट (12/12/2019)*
*बिना युद्ध के सत्य स्थापित नही हो सकता है।।*
साथियों ठीक वैसी ही स्थिति 69000 शिक्षक भर्ती में हो रही है,जहाँ पर टेट पास शिक्षामित्र इस युद्ध मे अपना स्वाभिमान ,तथा अपने परिवार को दो वक्त की रोटी पाने के लिए न्याय की भीख मांग रहा है।

*साथियों हमारी पूरी सीतापुर टीम आज कोर्ट में उपस्थित रही ,तथा केस से संबंधित हर पहलू पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गई।*
जैसा कि आप लोगों को बताया गया था कि हमारी पूरी सीतापुर टीम पिछले कई दिनों से सुनवाई करवाने को लेकर प्रयासरत थी,और पूरे प्रयास किये भी गए,लेकिन वह असफल रहे।
*आज आशंकाओं के बादल पूर्णतयः छट चुके हैं,और अब अपने केस की सुनवाई शीतकालीन अवकाश (21 दिसम्बर से 2 जनवरी तक) के बाद जनवरी 2020 में होगी।*
साथियों आप लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नही है,देर से ही सही पर जीत अपनी ही होगी।
* माननीय न्यायालय पे पूर्ण विश्वास है कि हम लोगों को न्याय जरूर मिलेगा ,और जीत 40,45 या मूल विज्ञापन बहाल पे ही होगी।
*तब तक आप लोग स्वस्थ रहें मस्त रहें , तनाव मुक्त रहें ,विरोधियों को मात देने के लिए हमारी टीम की तैयारी पूरी है जैसे ही डेट लगेगी सीतापुर टीम अपना 100% देगी। और हमारे सभी साथी जल्द ही सहायक अध्यापक अवश्य बनेंगे।*
🚩जय माँ पीताम्बरा🚩
*🤝🏻सीतापुर टीम🤝🏻*