*🎓आज जज साहब की अनुपलब्धता के कारण 9 दिसंबर 2019 को शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई नहीं होगी ।*
*🎓शीतकालीन अवकाश से पहले ऑर्डर रिज़र्व बेहद मुश्किल है अधिवक्ताओं से बात करने के बाद यह स्पष्ट है कि हम कुछ भी करें पर जब तक कोर्ट विपक्ष को सुनने के लिए राजी है तब तक जल्द निस्तारण हो,ऑर्डर जल्द सुनाएं जैसी बातें और मांगे बेबुनियाद हैं ।इसलिए थोड़ा समय लेकर बहस पूर्ण होने के बाद अपने अधिवक्ता कम समय मे सभी तर्कों की काट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और तभी ऑर्डर भी रिज़र्व होगा जो अगले माह में सम्भावित लग रहा है ।*
*महाधिवक्ता भी फाइनल बहस में अपना पक्ष रखने के लिए आएं इस बाबत शिक्षामंत्री जी से मुलाकात और उनके PO को प्रार्थनापत्र दिया जा चुका है और बहस जब समाप्ति की ओर होगी तो एक बार फिर इस सम्बंध में उन सभी से मुलाकात की जायगी जिस से उनका आना सुनिश्चित हो सके ।*
*इस माह में कई परीक्षाएं लगी हुई हैं जिनकी जो परीक्षा हो मेहनत करके दीजिये यह भर्ती 90 97 पासिंग मार्क पर हो इसके लिए जान लड़ाया जा रहा है आप सब साथ हैं लेकिन जब मैं कहता हूँ 69000 के साथी भी परिवार हैं तो सत्य से अवगत कराते रहना मेरी जिम्मेदारी है भर्ती समय लेगी थोड़ा कष्ट और सहना अभी लिखा हुआ है ।*

*जज नहीं होंगे तो सुनवाईयाँ टलेंगी यह झेलना मजबूरी है फिलहाल अगर किसी की जान पहचान मुख्यमंत्री कार्यालय सचिवालय या किसी सांसद और विधायक से ढंग से है तो मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए समय दिलाने की प्रार्थना कीजिये । ज्यादा लोगों को न मिलवाएं दो को ही मिलवा दें एक आप एक हम या जिन दो को आप चाहें जो बात रख सकें उनके सम्मुख ।*
*तब तक सोशलमीडिया की बहस से दूर रखिये सिवाय नकारात्मकता के कुछ हासिल न होगा ।*