Important Posts

शिक्षक भर्ती मामलाः फर्जी डिग्री मिलने पर कई शिक्षकों पर मुकदमा, कई पहले ही हो चुके हैं बर्खास्त

अमेठी बीएसए ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी डिग्री मामले में बर्खास्त सभी 16 शिक्षकों पर एफआईआर करवा दी है। बीएसए के आदेश पर बीईओ गौरीगंज ने गौरीगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। इन सभी 16 लोगों को पहले ही जांच के बाद बर्खास्त किया जा चुका है। 

16448 शिक्षक भर्ती परीक्षा के अंतर्गत जिले में सहायक अध्यापक के तौर पर काम कर रहे 16 शिक्षकों के अभिलेखों की जांच के दौरान उनके अभिलेख फर्जी पाए गए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने सभी 16 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी गौरीगंज शिव बहादुर मौर्य को सभी दोषियों के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
इन पर दर्ज हुआ केस :नयन कुमार, अखिलेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सरोज कुमार भारती, अखिलेश यादव, सोनू कुमार, योगेंद्र कुमार, रामदेव, शिवचरन, धर्मेंद्र कुमार, विनय कुमार, अशोक कुमार, प्रशांत शेखर, शैलेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, शबीना खातून, के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। 
एसपी एसटीएफ ने बीएसए को भेजा था पत्र
शिक्षक भर्ती के फर्जीवाड़े की जांच करते हुए एसपी एसटीएफ ने जिले में पाए गए फर्जी शिक्षकों की सूची भेजी थी। उस पत्र के साथ ही अन्य बर्खास्त शिक्षकों की भी सूची संलग्न करते हुए बीएसए ने एसपी से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया था। प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज परशुराम ओझा ने बताया कि फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई संतोष सिंह को सौंपी गई है।       
विनोद कुमार मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी ने बताया कि जिले में 16 शिक्षक बर्खास्त किए गए थे। बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ बीईओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनसे रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं। वे सभी फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी हथिया ली थी। 

UPTET news