Advertisement

एग्जाम के बाद अनशन की तैयारी

 PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी की ओर से पीसीएस प्री-2019 एग्जाम खत्म होने के बाद एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 का मुद्दा फिर से गर्म होने लगा है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर आन्दोलन की तैयारी शुरु हो गई है।
हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों ने कहा कि रिजल्ट के लिए अब वह इंतजार नहीं करेंगे। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से दोनों विषयों का रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 18 दिसंबर से अनशन की शुरुआत करेंगे। इसके पहले अभ्यर्थियों ने 26 नवंबर से अनशन शुरू किया था। पीसीएस 2019 प्री एग्जाम को देखते हुए इसे रोक दिया गया था।
कई विषयों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

एलटी समर्थक मोर्चा की ओर से रिजल्ट की मांग को लेकर शुरू होने वाले अनशन में सूबे के लगभग सभी जिलों से अभ्यर्थी शामिल होंगे। अनशन के दौरान हिन्दी और सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों के साथ ही अन्य विषयों के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। अगर दोनों विषयों के रिजल्ट शीघ्र जारी नहीं हुए तो अभ्यर्थी 20 दिसंबर से आमरण अनशन करेंगे। प्रतियोगी छात्र सिंहासन सिद्धू, अवनीश मिश्र, अनिल यादव, बृजेश कुमार, अरुण राय व दुर्गेद्र सिंह ने आमरण अनशन पर बैठने का संकल्प लिया है। 

UPTET news