Important Posts

सत्यापन में टीईटी अंकपत्र फर्जी निकलने पर शिक्षक बर्खास्त

कार्यवाहक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र जौहर ने शिक्षक पात्रता परीक्षा का फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी पाने वाले शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है। उसकी नियुुक्ति 2018 में हुई थी। वह नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय वासुडाणा में सहायक अध्यापक पद पर तैनात है।

कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी मोहम्मद इमरान ने वर्ष 2018 में 68500 शिक्षक भर्ती में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति पाई थी। उसकी तैनाती नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय वासुडाणा में सहायक अध्यापक पद पर हुई थी। उसने शिक्षक पात्रता परीक्षा का जो अंकपत्र लगाया था उसमें 150 में से 79 अंक थे, जबकि सत्यापन में 52 अंक पाए गए।
इसको लेकर तत्कालीन बीएसए रामसिंह ने 23 नवंबर 2019 को शिक्षक को नोटिस दिया। शिक्षक ने बीएसए को नोटिस का जवाब दिया और दोबारा सत्यापन कराने की मांग की। दोबारा सत्यापन में भी शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंकपत्र में भिन्नता मिली। कार्यवाहक बीएसए रमेश चंद्र जौहर ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा के अंकपत्र में भिन्नता होने के कारण स्पष्ट है कि शिक्षक ने फर्जी अंकपत्र लगाया था। इससे उसको बर्खास्त कर दिया गया है। 

UPTET news