UPTET Live News

योगी कैबिनेट: यूपी में प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक शिक्षकों, कर्मचारियों की भर्ती के लिए चयन आयोग

लखनऊ. यूपी सरकार (UP Government) की कैबिनेट (Cabinet) बैठक मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में संपन्न हुई. कैबिनेट बैठक के दौरान 6 प्रस्तावों पर मुहर लगी. इसमें सबसे अहम प्रस्ताव शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती को लेकर आयोग बनाने को लेकर था, जिस पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है.
प्रस्ताव के तहत अब उत्तर प्रदेश में प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग करेगा. विधानमंडल के वर्तमान सत्र में उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग, 2019 विधेयक को पारित कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार आयोग का मुख्यालय प्रयागराज में होगा और इसमें 1 अध्यक्ष और 7 सदस्य होंगे.

यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा के अनुसार करीब 4500 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों और 331 एडेड डिग्री कॉलेजों में समूह ग के पदों पर भर्ती भी इसी आयोग के माध्यम से की जाएगी. सरकार का मानना है कि इससे अब शिक्षकों और कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया नियमित, त्वरित व समयबद्ध रूप से की जा सकेगी. बता दें अभी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती जिला स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के माध्यम से की जाती है. वहीं माध्यमिक स्कूलों में उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और डिग्री कॉलेजों में उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती होती है.

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

1-मैन पावर आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया को GEM पोर्टल के जरिए संपादित किए जाने के प्रस्ताव पर मंजूरी.

2. ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर परियोजना के तहत गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कानपुर देहात, औरैया, प्रयागराज, चंदौली जनपदों में कुल 29 आरओबी के निर्माणपर लागत का 50-50 फीसदी राज्य सरकार और रेलवे द्वारा वहन किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी. इन पर 1387.075 करोड़ और जीएसटी की लागत आएगी.

3. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2019 की कैबिनेट की मंजूरी. इसके तहत बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के सहायता प्राप्त अशासकीय शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आयोग के द्वारा की जाएगी. आयोग के गठित होने तक पूर्ववत व्यवस्था संचालित रहेगी.

4. वर्ष 2109-20 में विकासखंडो को 2 लेन से जोड़ी जाने वाली योजना के तहत फिरोजाबाद के विकासखंड रपड़ी मार्ग से विकासखंड मदनपुर और उन्नाव जिले के विकासखंड माखी को जोड़ने हेतु रऊ-माखी मार्ग के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी.5. उप्र माटी कला बोर्ड द्वारा इस क्षेत्र में कार्यरत शिल्पकारों की सहायता और उन्हें प्रोत्साहन के लिए संचालित माटी कला समन्वित विकास कार्यक्रम के संचालन के लिए 9.50 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी.6. कानपुर देहात में एसडीएम के रुप में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप में दोष सिद्ध पाए गए अवकाश प्राप्त मोहन सिंह की पेंशन में स्थायी रूप से पांच फीसदी की कटौती किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी.

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

All Rights reserved ........ يتم التشغيل بواسطة Blogger.

Archive

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Govt Jobs : Opening

Important Posts

advertisement

Popular Posts

UPTET news

Advertisement

UP teachers Blog....

Blog dedicated to all teachers in Uttar Pradesh

Ads

Popular Posts

Popular Posts

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts