Advertisement

आकांक्षी जनपदों से शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के संबंध में माननीय शिक्षा मंत्री से शिक्षक संघ ने की मुलाकात

_*आज दिनांक -13 दिसंबर- 2019 को माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन डा. सतीश चंद्र द्विवेदी जी का जनपद बहराइच में आगमन हुआ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष/अध्यक्ष विशेश्वरगंज आनन्द मोहन मिश्र एवं विकासखंड चित्तौरा के अध्यक्ष उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने माननीय मंत्री जी से पी.डब्ल्यू.डी.डाक बंगले में मिलकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। जिला कोषाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र ने आकांक्षी जनपदों से शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की बात प्रमुखता से उठाई,और यह प्रस्ताव रखा कि 69000 बैच की जो नवीन भर्ती होने जा रही है उन शिक्षकों को  इन्हीं आकांक्षी जनपदों में नियुक्ति प्रदान की जाए और जो भी शिक्षक शिक्षिकाएं कई वर्षों से इन आकांक्षी जनपदों में सेवा कर रहे हैं उन्हें बिना शर्त स्थानांतरण  का अवसर दिया जाए।इससे आकांक्षी

जनपदों में शिक्षक संख्या का अनुपात भी नहीं बिगड़ेगा। माननीय मंत्री जी ने मांग को गंभीरता से लेते हुए इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।*_
_*जनपद में 69000 बैच के नवनियुक्त शिक्षकों के अवशेष भुगतान की मांग को भी शिक्षक नेताओं ने प्रमुखता से उठाया और एरियर के भुगतान में लेखा कार्यालय द्वारा की जा रही अनियमितता के विषय में अवगत कराया। माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने अतिशीघ्र प्रदेश के सभी लेखाधिकरियों की बैठक बुलाकर नवनियुक्त शिक्षकों के अवशेष भुगतान पर गंभीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।*_

(वार्ता के कुछ अंश प्रेषित हैं)

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
   *आनन्द मोहन मिश्र*
        जिलाकोषाध्यक्ष/
      अध्यक्ष-विशेश्वरगंज
*उ०प्र०प्राथमिक शिक्षक संघ*   
     *जनपद बहराइच*

UPTET news