Important Posts

चक्कर लगा रहे शिक्षक, नहीं मिल रहे अभिलेख

जागरण संवाददाता, बदायूं : शासन ने खंड शिक्षा अधिकारी पद के लिए भर्ती निकाली है। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं इसमें आवेदन कर रहे हैं। जो विभाग में जमा अपने प्रमाण पत्रों को पाने के लिए परेशान हो रहे हैं।
बुधवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे से कार्यालय में पहले अलमारी की चाबी के लिए इंतजार किया। संबंधित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के चाबी लाने के बाद हॉल का दरवाजा खोला। एक ही कर्मचारी को प्रमाण पत्र अलमारी से निकालने के लिए लगाया गया। मूल अभिलेख अव्यवस्थित पडे़ होने की वजह से शिक्षक-शिक्षिकाओं को खुद ही प्रमाण पत्र ढूंढने पड़े। बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने बताया कि कमिश्नर की बैठक में जाने की वजह से दिन में कार्यालय में नहीं बैठ सके। प्रमाण पत्र के लिए शिक्षकों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

UPTET news