UPPCS RO ARO Bharti: लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा
अधिकारी भर्ती 2017 (आरओ-एआरओ) में एआरओ के लिए टाइप टेस्ट 18 एवं 19 जनवरी
को प्रयागराज में होगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने
गुरुवार को इसकी तिथि घोषित कर दी।
उन्होंने बताया कि पहली बार टाइप टेस्ट कम्प्यूटर पर होगा क्योंकि आयोग ने टेस्ट से टाइपराइटर को हटा दिया है। हिन्दी में होने वाले इस टेस्ट के लिए क्रुतीदेव 010 फांट का प्रयोग किया जाएगा। अभ्यर्थियों को टाइपिंग के लिए 5 मिनट दिए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी टाइप टेस्ट में सफल होंगे, केवल उन्हें ही एआरओ के लिए अधिमान्यता देने पर विचार किया जाएगा। इसमें असफल होने वालों की इस पद के लिए अधिमान्यता निरस्त कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को टाइप टेस्ट के विस्तृत निर्देश के साथ ई-प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जिसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।
बता दें कि आरओ-एआरओ 2017 के विज्ञापन के वक्त 465 पद घोषित किए गए थे। प्री का परिणाम आने तक पदों की संख्या बढ़कर 809 हो गई थी। 17 से 20 फरवरी 2019 तक हुई मुख्य परीक्षा में 10682 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। टाइप टेस्ट से पहले आयोग ने पूर्व की परीक्षाओं में चयनित हो चुके इस भर्ती के अभ्यर्थियों से इस आशय का प्रार्थना पत्र लिया था कि वे इस भर्ती में शामिल नहीं होना चाहते हैं। पिछले माह 189 अभ्यर्थियों ने आयोग को प्रार्थना पत्र देकर इस भर्ती से अभ्यर्थन निरस्त करने को कहा था। इनका अभ्यर्थन निरस्त करने के बाद आयोग ने टाइप टेस्ट की तिथि घोषित की है। इंटरव्यू नहीं होना है इसलिए टाइप टेस्ट के बाद इस भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहली बार टाइप टेस्ट कम्प्यूटर पर होगा क्योंकि आयोग ने टेस्ट से टाइपराइटर को हटा दिया है। हिन्दी में होने वाले इस टेस्ट के लिए क्रुतीदेव 010 फांट का प्रयोग किया जाएगा। अभ्यर्थियों को टाइपिंग के लिए 5 मिनट दिए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी टाइप टेस्ट में सफल होंगे, केवल उन्हें ही एआरओ के लिए अधिमान्यता देने पर विचार किया जाएगा। इसमें असफल होने वालों की इस पद के लिए अधिमान्यता निरस्त कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को टाइप टेस्ट के विस्तृत निर्देश के साथ ई-प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जिसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।
बता दें कि आरओ-एआरओ 2017 के विज्ञापन के वक्त 465 पद घोषित किए गए थे। प्री का परिणाम आने तक पदों की संख्या बढ़कर 809 हो गई थी। 17 से 20 फरवरी 2019 तक हुई मुख्य परीक्षा में 10682 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। टाइप टेस्ट से पहले आयोग ने पूर्व की परीक्षाओं में चयनित हो चुके इस भर्ती के अभ्यर्थियों से इस आशय का प्रार्थना पत्र लिया था कि वे इस भर्ती में शामिल नहीं होना चाहते हैं। पिछले माह 189 अभ्यर्थियों ने आयोग को प्रार्थना पत्र देकर इस भर्ती से अभ्यर्थन निरस्त करने को कहा था। इनका अभ्यर्थन निरस्त करने के बाद आयोग ने टाइप टेस्ट की तिथि घोषित की है। इंटरव्यू नहीं होना है इसलिए टाइप टेस्ट के बाद इस भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।