बीएड / एलटी डिग्री धारी ही बन सकते हैं खण्ड शिक्षा अधिकारी, UPPSC ने शैक्षिक अर्हता के संबंध में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों की जिज्ञासा पर जारी किया स्पष्टीकरण
खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा, 2019 का विज्ञापन संख्या-ए-4 /ई-1,//2019 जो कि आयोग द्वारा दिनांक 13 दिसम्बर, 2019 को आनलाइन जारी किया गया है, में खण्ड शिक्षा अधिकारी पद की शैक्षिक अर्हता के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा कतिपय जिज्ञासाएं की गयी हैं। अभ्यर्थियों द्वारा की गयी जिज्ञासाओं के कम में स्पष्ट किया जाता है कि उक्त पद की शैक्षिक अ्हता “भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता” में शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि का तात्पर्य बी.एड. से है। उक्त के अतिरिक्त जो बी.एड. अर्हता धारित. नहीं करते हैं तथा रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं, उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त एल.टी. डिप्लोमा धारित करते हैं, तो वे भी उक्त पद के लिये पात्र होंगे।
(अरविन्द कुमार मिश्र)
परीक्षा नियंत्रक


परीक्षा नियंत्रक