Important Posts

गोरखपुर विश्वविद्यालय में नौकरी चाहिए तो 20 तक करें ऑनलाइन आवेदन

गोरखपुर विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच जनवरी से बढ़ाकर 20 जनवरी कर दी गई है।

ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद स्व प्रमाणित अभिलेखों एवं संग्लन अभिलेखों सहित आवेदन पत्र को कुलसचिव कार्यालय के पते पर पंजीकृत स्पीड पोस्ट से भेजने की तिथि भी बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी गई है।

कुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा मनोविज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, व्यवसाय प्रशासन विषयों के प्रोफेसर, महायोगी गुरू गोरक्षनाथ शोधपीठ के निदेशक व सहायक निदेशक के लिए पूर्व में आवेदन करने वाले आवेदकों को भी दोबारा आवेदन करना होगा। उन्हें आवेदन शुल्क नहीं देना है। 

UPTET news