Important Posts

Advertisement

बेसिक के 1400 शिक्षक जिले के बाहर जाने को बेताब

जागरण संवाददाता, बदायूं : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 1400 शिक्षक-शिक्षिकाएं जिले से बाहर जाने को बेताब हैं। इन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अन्य जिलों के परिषदीय विद्यालय में स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। फिर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन, शैक्षिक प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज भी जमा किए हैं।
काउंसलिग के बाद तय किया जाएगा कि कितने शिक्षक या शिक्षिका बदायूं जिले को मिलेंगे और कितने अन्य जिलों में जाएंगे। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों के जाने की वजह से छात्र-शिक्षक अनुपात बिगड़ सकता है। शिक्षक भर्ती के समय बाहर के अभ्यर्थियों ने जिले में काउंसलिग कराकर तैनाती ले ली थी। अब वह अपने गृह जनपद में जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अंतरजनपदीय ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हुई तो आवेदन करने वालों की लंबी कतार लग गई। देखते ही देखते 1400 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आवेदन कर दिया। अब इनकी काउंसलिग कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। काउंसलिग में यह भी देखा जाएगा कि जितने शिक्षक यहां से जा रहे हैं उसके मुकाबले यहां आने वालों की संख्या कितनी हो रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने बताया कि चार फरवरी को पूर्वाह्वन 11 बजे से पांच बजे तक डायट में आसफपुर, बिसौली, सालारपुर, दातागंज, म्याऊं, दहगवां, इस्लामनगर, सहसवान ब्लॉक से आवेदन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंसलिग होगी। पांच फरवरी को जगत, कादरचौक, समरेर, अंबियापुर, उझानी, उसावां और वजीरगंज ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों की काउंसलिग होगी। काउंसलिग के आधार पर ही गैर जनपद स्थानांतरण किया जा सकेगा।

UPTET news