Important Posts

Advertisement

प्राथमिक में बीएड एंट्री कोर्ट अपडेट 17/02/2020

आज कोर्ट नम्बर 2 में SERB-14548/19 पिटीशन डेली कॉज लिस्ट 49 पर लिस्टेड थी, किन्तु कोर्ट नम्बर 1 न बैठने के कारण वहाँ के सभी केस (FRESH और DCL) 2 नम्बर कोर्ट में ट्रान्सफर हो गए थें, केस की अधिकता के कारण कोर्ट ने 14548 को मेंशन नही किया। इस याचिका से कनेक्ट अन्य याचिकाओं को 14548 से टैग करा दिया गया है। टीम डिवीजन बेंच से इस मामले पर अंतिम जजमेंट के लिए वचनबद्ध है।
यह मामला अब 24 फरवरी को लिस्ट रहेगा।

UPTET news