Advertisement

69000 शिक्षक भर्ती को शीघ्र ही क्लियर करवाने संबंधी अन्य विषयों पर PNP व जिलाधिकारी कार्यालय को सरकार सौंपा ज्ञापन

प्रदेश में बेरोजगारों की लड़ाई को सही दिशा देते हुए कल 69000 शिक्षक भर्ती को शीघ्र ही क्लियर करवाने संबंधी अन्य विषयों पर आज PNP व जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर सरकार को 2 सप्ताह का समय प्रयागराज के पुराने साथियो और अभ्यर्थियों द्वारा दिया और यह चेतावनी भी दी गई कि अगर हमारी मांगे नही पूरी हुई तो जल्द ही आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे !!
पुराने मित्र और छात्रहितों के लिए स्नातक के दौरान सह संघर्ष करने वाले भाई सोनूपांडेय और # विकासजी का आभार जो उन्होंने अपने संगठन के द्वारा हमारी मांग को समर्थन प्रदान किया ।

UPTET news