Important Posts

69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ/पासिंग मार्क्स मुद्दे पर फाइनल सुनवाई आज, देखें महत्वपूर्ण जानकारी

हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69, 000 शिक्षकों की भर्ती मामले में राज्य सरकार समेत अन्य अभ्यर्थियो की विशेस अपीलों पर सुनवाई कोर्ट नंबर 1 में लगातार जारी है. उसी के क्रम में आज अदालत ने फाइनल सुनवाई के लिए  तारीख मुकर्रर की है. आज शिक्षामित्रों का पक्ष को सुना जायेगा और उनके अधिवक्ताओं से रिटेन सबमिशन भी लिया जायेगा.

न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पंवार की खंडपीठ में यह सुनवाई आज  एडिशनल कॉज लिस्ट में नंबर 02 पर होनी है. पहले फ्रेश केस सुने जाएंगे फिर डेली कॉज लिस्ट के फिर ६९००० का नंबर आएगा. तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट👉 https://www.updatemarts.com/ पर बने रहें. क्योंकि सभी अपडेट आपको यहाँ पर एक लिंक के माध्यम से दी जाएँगी.लिंक पोस्ट का इंतजार करें. उसी पर अपडेट दी जाएगी

UPTET news